Jammu Kashmir: रंग बिरंगे फूलों से गुलजार होगा Asia का सबसे बड़ा Tulip Garden | वनइंडिया हिंदी

2023-01-13 2

कश्मीर (Jammu Kashmir) वैसे तो अपनी कई खूबसूरत जगहों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां का ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है,यह गार्डन एश्यिा का सबसे बड़ा बाग है और पूरे 20 एकड़ में फैला है जिसमें दस लाख से भी ज्यादा टयूलिप कि किस्में देखी जा सकती हैं।इन दिनों ट्यूलिप गार्डन में ट्यूलिप शो की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. ट्यूलिप गार्डन को शानदार बनाने के लिए फूलों की खेती का लक्ष्य रखा गया है।आने वाले दिनों में इस गार्डन को एक महीने के लिए लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, इसी कड़ी में Asia के सबसे बड़े Tulip Garden को और आकर्षक और और ज्यादा रंगीन बनाने के लिए Floriculture Department की तरफ से हाईटेक पॉली हाउस में बड़ी मात्रा में फूल तैयार किए जा रहे है.

श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन खुलने का समय, श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन 2023, tulip garden srinagar timings, tulip garden srinagar ticket price, tulip garden srinagar season, tulip garden srinagar opening dates 2023, tulip garden srinagar march 2023, Tulip Garden Srinagar Jammu And Kashmir 2022, tulip garden srinagar jammu and kashmir, tulip garden srinagar 2023, Asia's largest tulip garden, tulip show, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#JammuKashmir #TulipGarden